नई शिक्षा नीति पर 30 जून तक राज्य बताएं कार्ययोजना, जानें क्या है पूरा मामला

Education

(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्धारित लक्ष्यों को स्कूल शिक्षा के माध्यम से हासिल करने के लिए संसदीय समिति ने शिक्षा विभाग से 30 जून तक खाका तैयार कर पेश करने को कहा है।

स्कूल शिक्षा से लेकर उच्चशिक्षा के क्षेत्र तक तय करनी होगी जवाबदेही इसमें शिक्षा विभाग को तिथिवार तय कार्यक्रम और कार्ययोजना के बारे में जानकारी देनी होगी। शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति की मंगलवार को संसद में पेश रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि देश में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जवाबदेही तय की जानी चाहिए। समिति ने सुझाव दिया है कि इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी डाली जाए, जिससे आम जन को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की समय सीमा का ज्ञान हो सकेगा।

समिति ने स्कूल शिक्षा के लिए 20 और उच्च शिक्षा के लिए 16 सिफारिशें दी है। इसमें स्कूली शिक्षा सबके लिए सुलभ हो इस पर जोर देते हुए खाली पदों पर तुरंत तैनाती करने को कहा गया