प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया कार्यशाला को सम्बोधित किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के एस आर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में  भारतीय जनता पार्टी के मीडिया कार्यशाला की बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भूपेंद्र चौधरी ( प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा), सुधांशु त्रिवेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता , बीजेपी, संजय राय( प्रदेश महामंत्री बीजेपी ), भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा , विनय सिंह (जिलाध्यक्ष लखनऊ ), मनीष दीक्षित (मीडिया प्रभारी भाजपा उत्तर प्रदेश), हिमांशु दुबे (सह प्रदेश मीडिया प्रभारी) , पवन सिंह चौहान एमएलसी, पीयूष सिंह चौहान ( वाईस चेयरमैन एस आर ग्रुप ) उपस्तिथ रहे।

मुख्य वक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सभी मीडिया प्रभारी को बताया की की उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों के नाम कोई बदल नहीं पाया जैसे अवध में अयोध्या , मथुरा में बृज, बनारस में काशी और बताया के अवध में दशरथ नंदन राम जी के जन्म का सही अर्थ बताया , श्रोताओ ये जानकर अभिभूत हो गए , मीडियाकर्मियों को चार बातो का विशेष ध्यान रखने के लिये प्रोत्साहित किया कि जो नकारात्मक लेखन और सकारात्मक लेखन कर रहा हैं तो सकारात्मक लेखन को स्थानीय जनप्रतिनिधि से सम्मानित अवश्य करवाइए।

बीजेपी की अनेकों उपलब्धियां लोगो को बतायी की सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन , बिल में कटौती व छूट , एथनॉल का २०२० से लक्ष्य २०% का बीजेपी ने ही रखा , रक्षा क्षेत्र में मिसाइल के बहुउदेशीय सटीकता से लक्ष्य भेदन का सफल परिक्षण इत्यादि। अबकी बार चारसो पार का कारण सहित विस्तार पूर्वक मीडिया प्रभारियो को समझाया २१ वीं सदी को बीजेपी की समय बताया।  एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सभी अथितियों को भगवन श्रीराम का विग्रह मूर्ति रूप देकर सम्मानित किया। पीयूष सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष व डॉ सुधांशु त्रिवेदी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।