काशी विश्‍वनाथ को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से जोड़ेगी विशेष ट्रेन

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com)। रेलवे ने वाराणसी से होते हुए मुंबई और मध्य प्रदेश से केवड़िया के लिए नई ट्रेन शुरू करने की तैयारी की है। रेलवे की मंशा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाबा विश्‍वनाथ दरबार को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने की है। यह ट्रेन काशी से गुजरात के केवड़िया नर्मदा जिले को जोड़ेगी।

गंगा से नर्मदा नदी को जोड़ने के लिए ही इस ट्रेन की शुरुआत की मंशा रेलवे प्रशासन की ओर से जाहिर की गई है। नर्मदा नदी के किनारे ही सरदार सरोवर बांध के सम्मुख स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ केवड़िया क्षेत्र को दुनिया के नक्शे पर लाने के पीएम के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाएं अब धरातल पा रही हैं जिनमें से वाराणसी से केवड़िया तक की यह विशेष ट्रेन भी शामिल है।

देश के पहले सी-प्लेन सहित देशभर से यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था केवड़ि‍या तक है। अब रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों से तीन अलग-अलग ट्रेनों को हरी झंडी दे रहा है जिसमें ट्रेन रीवा से मुंबई, वाराणसी और मध्य प्रदेश के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन यात्रियों को लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचेगी और उसे देश के विभिन्‍न स्‍थलों से जोड़ती है।