जनसमस्याओं को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा सपा नेता, फिल्मी अंदाज में मचाने लगा शोर

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के लिसाड़ी रोड स्थित खुशहाल नगर में सड़क सफाई पानी आदि की समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी सपा नेता जिया उल हक पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने फिल्मी अंदाज में शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। टंकी परिसर में खड़े सभी लोग उसको नीचे उतरने का आग्रह करते रहे लेकिन वह टंकी पर चढ़कर समस्याओं से लिखी पर्ची नीचे फेंकता रहा। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उसे समझाने का प्रयास किया।

बताया गया कि खुशहाल नगर में ट्यूबवेल से पानी की जलापूर्ति है। साथ ही यहां पर सड़कों का निर्माण भी चल रहा है, स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में सफाई न होने की समस्या है। सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आते हैं। इसके साथ-साथ कभी-कभी पानी की टंकी की जलापूर्ति भी प्रभावित होती है। सड़क का निर्माण चल तो रहा है लेकिन काफी समय हो गया है। अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है।
 
खुशहाल नगर पानी की टंकी पर दिन निकलते ही सुबह 7 बजे सपा नेता जिया उल हक चढ़ गया। उसने चेतावनी दी कि जब तक पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं की जाएगी और सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होगी, तब तक वह टंकी पर ही खड़ा रहेगा।

टंकी पर चढ़े व्यक्ति को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आपसे पहले भी चुनाव के दौरान जियाउल हक मेरठ और लखनऊ में भी टंकी पर चढ़ चुका है। मौके पर पहुंचे पार्षद शहजाद का कहना है कि वार्ड में सड़क का कार्य चल रहा है जलापूर्ति की भी कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह व्यक्ति इसी प्रकार राजनीति करता है।