मदद:रजनीकांत ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से की मुलाकात, तमिलनाडु के कोविड रिलीफ फंड में दान किए 50 लाख रुपए

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कोरोना की दूसरी लहर से देश बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच कई सिलेब्रिटीज जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने सोमवार को कोरोना से इस लड़ाई में तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किए हैं। रजनीकांत ने यह सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर खुद उन्हें सौंपा है। इस बात की जानकारी रजनीकांत के प्रवक्त रियाज अहमद ने सोशल मीडिया पर उनकी इस मुलाकात का एक वीडियो शेयर कर दी है।

रियाज अहमद ने वीडियो शेयर कर लिखा, “अगर तमिलनाडु के लोग सरकार द्वारा लगाए गए नियमों और विनियमों का पालन करते हैं, तो ही कोरोना को हराया जा सकता है। सुपरस्टार रजनीकांत ने आज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की और कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किए हैं।” रजनीकांत द्वारा दान की गई इस सहायता राशी को कोरोना मरीजों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

रजनीकांत की बेटी ने दान किए थे 1 करोड़ रुपए
रजनीकांत से पहले 14 मई को उनकी बेटी सौंदर्य रजनीकांत और उनके पति विशागन, ससुर वनंगमुडी और भाभी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए CM राहत कोष में 1 करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया था।

चार दिन पहले रजनीकांत ने लगवाया था वैक्सीन का दूसरा डोज
रजनीकांत कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से अपनी फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग पूरी करके चेन्नई लौटे हैं। घर लौटने के बाद चार दिन पहले ही रजनीकांत ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवाया है। जिसकी फोटो उनकी बेटी सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पिछले साल दिसंबर में ही रजनीकांत को बीपी की समस्या के चलते हॉस्पिटलाइज करवाया गया था। जिसके बाद ‘अन्नाथे’ की शूटिंग रोक दी गई थी और वे चेन्नई वापस आ गए थे। इसके बाद वे करीब एक हफ्ते तक बेड रेस्ट पर रहे थे। रजनी ने चार महीने बाद ‘अन्नाथे’ की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म दीवाली पर रिलीज हो सकती है। रजनी के साथ फिल्म में कीर्ति सुरेश, मीना और खुशबू सुंदर भी होंगी।