पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर, रन बनाने में डिकॉक सबसे आगे

# ## Game

(www.arya-tv.com) वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं. अब तक 32 मैच हो चुके हैं. यानी 66.66% वर्ल्ड कप पूरा हो चुका है. टूर्नामेंट का इतना बड़ा हिस्सा पूरा होने के बाद वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में जहां दक्षिण अफ्रीका टॉप पर चल रही है. वहीं, रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के ही क्विंटन डिकॉक सबसे आगे हैं. उधर, गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में एक साथ तीन खिलाड़ी टॉप पर बने हुए हैं.

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

वर्ल्ड कप 2023 के टॉप आंकड़े

सबसे बड़ा स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 7 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया.

सबसे बड़ी जीत: ऑस्ट्रेलिया ने 25 अक्टूबर को हुए मैच में नीदरलैंड्स को 309 रन के अंतर से मात दी.

सबसे ज्यादा रन: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप में 545 रन बना चुके हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (415) और तीसरे क्रम पर डेविड वॉर्नर (413) हैं.

सबसे बड़ी पारी: यह रिकॉर्ड भी डिकॉक के नाम है. उन्होंने 24 अक्टूबर को वानखेड़े में बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की विशाल पारी खेली थी.

सबसे ज्यादा शतक: यहां भी डिकॉक नंबर-1 है. वह इस वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़ चुके हैं.

सबसे ज्यादा छक्के: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक 20 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (19) और तीसरे पायदान पर डिकॉक (18) मौजूद हैं.

सबसे ज्यादा विकेट: ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यान्सिन अब तक इस टूर्नामेंट में 16-16 विकेट चटका चुके हैं.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने 20 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन देकर 5 विकेट झटके