सोनभद्र (www.arya-tv.com) जिले के चैनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कुंए पर एक महिला पानी भरने गई। पानी भरने से पहले पति की चप्पल किनारे देखकर उसे पति के कुएं में गिरने की आशंका हुई तो लोगों ने कुएं को खंगाल डाला।
काफी प्रयास के बाद एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद हुआ जो पानी भरने वाली महिला का ही था। पति की मौत होने की जानकारी से कोहराम मच गया। बताया कि मेला देखकर उसका पति लौट रहा था लेकिन घर वापस नहीं लौटा।
बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मेला देख कर घर लौट रहे आदमी की कुंए में गिरने से मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।जानकारी के अनुसार जगरनाथ (28) पुत्र भईयाराम निवासी चैनपुर गुरुवार को सुबह महाशिवरात्रि का मेला देखने मचधबंधवा गया था।
मेला देखकर जगरनाथ शाम को घर लौट रहा था। वह घर पहुंचने ही वाला था कि अपने चाचा के कुंए में गिर गया। रात में अंधेरे की वजह से वह कुंआ नहीं देख पाया। जब उसकी पत्नी फूलमती कुएं पर पानी भरने गई तो कुएं के पास अपने पति का एक चप्पल देखकर चौंक गयी।
पत्नी ने कुएं में झांककर देखा लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद वह घर वालों को बतायी, घर वाले कुएं पर आये और गांव के लोग भी इकट्ठा हो गये। लोगों ने कुंए में झग्गड (लोहे का कांटा) डाला तो उसकी लाश निकल गई।
परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पीआरबी को दिया, सूचना मिलते ही पीआरबी और सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया गया। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।