(www.arya-tv.com) होली पर शुक्रवार को वेस्ट यूपी के कई स्थानों पर जमकर बवाल भी हुआ। शामली, बागपत, मेरठ और मुजफ्फरनगर में मारपीट की घटनाएं सामने आईं हैं। शामली के जलालाबाद के नीलगरान चौक में मोबाइल में कॉल पर धमकी के बाद युवक को धमकी देने वाले युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
देर रात्रि तक मामला गरमाता रहा। वहीं मुजफ्फरनगर के पुरकाजी के मांडला गांव और छपार के ताजपुर निवासी युवकों के बीच उत्तम शुगर मिल खाईखेडी के बाहर मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं बागपत में दुल्हैंडी पर रंग डालने को लेकर कई स्थानों पर मारपीट हो गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस घायलों का उपचार कराकर घटनाओं की जांच कर रही है।
दोनों में काफी दिन से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है और आए दिन तनातनी रहती है। शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे दोनों में विवाद हो गया। उसके बाद आरोपित दुकानदार तमंचा लेकर अरुण की दुकान पर पहुंचा और दुकान पर बैठे अरूण पर फायर झोंक दिया, गोली अरूण के बाएं कंधे में जा लगी, जिससे वह लहुलूहान हो गया। सीओ हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि दुकानदार अरुण को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया है।