जानें प्रयागराज में होली पर दोहरे हत्याकांड में निलंबित होने वाले छह पुलिसकर्मी कौन हैं

UP

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र में अल्लापुर चौकी क्षेत्र के डंडिया मुहल्ले में कथित रूप से शराब के नशे में और पुराने विवाद के चलते होली की दोपहर में दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जो अस्थायी रूप से शांत हो गई थी। हालांकि करीब दो घंटे बाद उग्र रूप धारण करते हुए जानलेवा हमले में तब्दील हो गई थी। इसमें एक पक्ष से राहुल सोनकर और दूसरे पक्ष से संजय राजपूत नामक युवकों की मौत हुई। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों काे निलंबित भी कर दिया गया है।

पुलिस की छह टीमें गठित

इस पूरे घटनाक्रम में दोनों मृतक पक्षों से तहरीर प्राप्त कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद कुल छह टीमों का गठन करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तहरीर और अन्य ठोस साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी करते हुए कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

निलंबित होने वाले पुलिसकर्मी

इस मामले में प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी जार्जटाउन की पर्यवेक्षणीय शिथिलता, चौकी प्रभारी अल्लापुर की कार्य शिथिलता एवं व्यावसायिक दक्षता की कमी, बीट आरक्षीगण के रूप में कार्यरत जितेंद्र एवं मनीष की लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता, पीआरवी 4522 के आरक्षी अजय पासवान तथा एक अन्य पुलिसकर्मी श्यामजी यादव (चौकी जार्जटाउन से संबंधित) की संदिग्ध भूमिका के दृष्टिगत इन सभी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अविलंब जांच पूर्ण कर सत्यता के आधार पर कठोरतम विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।