नरसिंह शोभायात्रा, हर्ष और उल्लास में डूबा गोरखपुर- सड़कों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में शनिवार सुबह भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा निकली। दो साल बाद निकल रही शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से यह शोभायात्रा नहीं निकल रही थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद निकलने वाली यह शोभायात्रा विजय जुलूस जैसा दिखा।

हर साल निकलती है शोभायात्रा : गोरखपुर में भगवान नरसिंह शोभायात्रा हर साल निकलती है। वर्ष 1996 से लेकर 2019 तक योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल होते रहे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बलीते दो साल से शोभायात्रा नहीं निकली। ऐसे में इस बार की शोभायात्रा को लेकर लोगों का खासा उत्साह है।

इन मार्गों से निकली शोभायात्रा : शोभा यात्रा घंटाघर से निकल कर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौट कर विसर्जित होगी। शोभायात्रा में नशा करके शामिल होना प्रतिबंधित है। इसके अलावा नीले और काले रंग के इस्तेमाल पर भी रोक है।