कभी विकास दुबे के घर पर लगा था दल का झंडा, जानें क्या है मामला

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चौबेपुर इलाके का गांव बिकरू, किसी परिचय का मोहताज नहीं है। लगभग तीस साल पहले जब इस गांव में कुख्यात विकास दुबे के नाम का परचम लहराया तो उसके साथ ही लोकतंत्र का सूरज भी डूब गया। अब न तो विकास दुबे है और न ही उसका खौफ। बिकरू सहित आसपास के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में इन दिनों विधानसभा चुनाव किसी उत्सव से कम नहीं है। तीन दशक बाद ग्रामीण अपने मन की बात सुनकर ईवीएम का बटन दबाने को आतुर हैं।

इन गांवों में पत्थर की लकीर था विकास का फरमान

बिकरू से जुड़े डिब्बा निवादा, भीठी, सुज्जा निवादा, देवकली, बसेन दिलीप नगर, ताकीपुर, मदारीपुर, जादेपुर, सखरेज, सकरवां सहित 20 गांव में विकास दुबे के कहने पर वोट होता था। इन गांवों में वोटरों की संख्या लगभग 35 से 40 हजार है।

बिकरू और उससे सटे गांव भीठी और सुज्जा निवादा में न केवल विकास का आदेश तो इस कदर लागू होता था कि तीनों गावों में 97 प्रतिशत तक मतदान हो जाता था। ग्राम प्रधान मधु कमल कहते हैं गांव में अब कोई खौफ नहीं है। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। लोगों में उत्साह भी है। लंबे अरसे बाद लोकतंत्र के पर्व में अपनी पसंद के प्रत्याशी का चुनाव कर सकेंगे।