आज के दौर में छोटे-छोटे बच्चे हो रहे हैं डिप्रेशन का ​शिकार, आइए जानते है कारण

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) डिप्रेशन या अवसाद वयस्‍कों को ही नहीें प्रभावित करता है बल्कि बच्‍चे भी कई कारणों से इसकी चपेट में आ रहे हैं। आइए जानते हैे बच्‍चों में डिप्रेशन के कुछ कारणों एवं संकेतों के बारे में।

यदि बच्चा लगातार या बार-बार उदास रहता है या उसे लोगों से बात करने, स्‍कूल को काम करने या परिवार के लोगों से बात करने में हिचक महसूस हो रही है तो ये डिप्रेशन का कारण हो सकता है। डिप्रेशन एक गंभीर बीमारी है इसके साथ ही इसका इलाज भी उपलब्‍ध है।

बच्‍चों में डिप्रेशन के लक्षण एवं संकेत

  • चिड़चिड़ापन या गुस्‍सा आना, लगातार दुखी या निराशा महसूस होना।
  • लोगों से बात करना बंद कर देना।
  • रिजेक्‍ट होने का डर रहना, भूख कम या ज्‍यादा लगना।
  • ज्‍यादा या कम नींद आना।
  • रोने का मन करना, ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत होना।
  • थकान और एनर्जी कम महसूस होना।
  • पेट दर्द या सिरदर्द रहना।
  • कुछ भी काम करने का मन न करना।
  • मन में एक अपराधबोध महसूस होना।
  • सुसाइड करने या मरने के विचार आना।

डिप्रेशन के कारण—

कई बच्‍चों को स्‍कूल में दूसरे बच्‍चों द्वारा बहुत ज्‍यादा तंग किए जाने पर डिप्रेशन हो सकता है। लगातार स्‍ट्रेस में रहने की वजह से वो डिप्रेशन की स्थिति में पहुंच जाता है। वहीं बार-बार पड़ रहे किसी दबाव के कारण भी बच्‍चा इस स्थिति में पहुंच सकता है। अब ये प्रेशर पढ़ाई का भी हो सकता है और किसी अन्‍य चीज का भी।