इस मुद्दे पर साथ आए भारत-पाकिस्तान, UN में पड़ोसी मुल्क के इस प्रस्ताव को मिला इंडिया का सपोर्ट

National

(www.arya-tv.com) भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख जगजाहिर है। वह लगातार पाकिस्तान और उसकी नीतियों का विरोध करता रहा है। फिर चाहे बात आतंकवाद को बढ़ावा देने की हो या कट्टरवाद फैलाने की। लेकिन, हैरतअंगेज बात यह है कि पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार निकाय में लाए गए एक प्रस्ताव का भारत ने समर्थन किया है।

दरअसल, यूरोप में कुरान जलाए जाने के विरोध में बुधवार को पाकिस्तान और फिलिस्तीन द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया जिसका भारत और चीन सहित कई अन्य देशों का समर्थन प्राप्त हुआ।संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय में कुरान जलाए जाने के मद्देनजर धार्मिक घृणा को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने का प्रस्ताव पेश किया गया। स्वीडन में हुई इस घटना का विरोध न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि कई पश्चिमी देशों ने भी किया है।

हालांकि, परिषद में लाए गए इस प्रस्ताव को 28-12 के वोट से मंजूरी मिल गई। वहीं, कुल 7 देशों ने इस वोटिंग प्रक्रिया से अपने आप को किनारे रखा।क्यों लाया गया प्रस्ताव?हाल ही में यूरोप में के कुछ हिस्सों में इस्लामिक धार्मिक ग्रंथ, कुरान को जलाए जाने की खबर सामने आई थी।. इसके अलावा भी देश के कई हिस्सों से भेदभाव, शत्रुता या हिंसा को उकसाने वाले धार्मिक घृणा के कृत्य सामने आते रहे हैं। इसके खिलाफ कदम उठाते हुए प्रस्ताव लाया गया था। इसका समर्थन अफ्रीका के कई विकासशील देशों तथा मध्य पूर्वी देशों से भी मिला।

मतदान के बाद पाकिस्तान के मौजूदा राजदूत खलील हाशमी ने इस बात को साफ किया कि, इस प्रस्ताव के पीछे का अर्थ “किसी के स्वतंत्र भाषण के अधिकार को कम करना नहीं है” बल्कि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बीच उचित संतुलन बनाए रखने की कोशिश है। हाशमी ने उन देशों को, जिन्होंने वोट नहीं किया, खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि उनके पास राजनीतिक, कानूनी और नैतिक साहस नहीं है।

परिषद इनसे किसी की कार्य के लिए न्यूनतम उम्मीद रख सकता है।क्या रहा अमेरिका का रुख परिषद में वोटिंग होने के एक दिन पहले अमेरिकी राजदूत मिशेल टेलर ने भी स्वीडन में हुए इस दुर्घटना का विरोध किया था। उन्होंने कहा था पवित्र कुरान का अपमान निंदनीय है वहीं, वोटिंग के बाद उन्होंने कही कि यह दुख की बात है कि मुस्लिम विरोधी दुर्घटनाओं पर भी परिषद आम सहमति नहीं बना पा रहा है।