इटावा महोत्सव में लाइव परफॉर्मेंस देने पहुंचे गायक कैलाश खेर, बोली ये बात

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में सिर्फ फिल्म सिटी नहीं बनाई जा सकती बल्कि यहां इल्म सिटी की रचना होगी। इस फिल्म सिटी में संगीत साधना का केंद्र और निज खोज में शरीर के संगीत को पहचानने की चेतना जागृत करने के प्रयास किया जाएगा। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के सलाहकार सदस्य संगीत निर्माता-निर्देशक कैलाश खेर ने यह बात इटावा में कही।

वह इटावा महोत्सव की मेगा नाइट में लाइव परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे। कैलाश खेर ने कहा कि स्थानीय मेलों को आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कलाकारों को बेहतर भविष्य देने के लिए वह हर वर्ष अपने पिता की याद में 21 नवंबर को मैहर रंगत महोत्सव का आयोजन करते हैं।

उनका कहना है कि इटावा महोत्सव समेत अन्य शहरों और ग्रामीण अंचल के इलाकों से जुड़कर महोत्सव की पहचान देशभर में पहुंच रही है। संगीत से जुड़े रियालिटी शो में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ जज बनकर दूसरे की प्रतिभा को न परख रखा जाए बल्कि नई पीढ़ी को साथ लेकर चला जाए।

कैलाश खेर का कहना है कि वह गायक नहीं हैं बल्कि भगवान शिव के बावरे भक्त हैं। उनकी पहचान एक ऐसे बावरे भक्तों के रूप में की जाए जिससे लोग भारत की आध्यात्मिक चेतना को पहचान कर उसमें रम सकें।