डीजल और पेट्रोल की चोरी करने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये सच

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) पनकी में एसपी पश्चिम की टीम ने रविवार रात तेल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। मौके से करीब एक लाख लीटर डीजल-पेट्रोल बरामद हुआ है।

ये प्रदेश की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही है। आरोपियों ने अंडरग्राउंड गोदाम बना रखा था। तेल से भरे 600 ड्रम, तीन टैंकर, एक पिकअप समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने रात करीब आठ बजे पनकी के कपली और एमआईजी में दबिश देकर शेख शाहीन और सोनू त्रिवेदी समेत चार को उठाया।

शेख शाहीद व सोनू की गिरफ्तारी कर ली गई है जबकि अन्य दोनों की भूमिका जांची जा रही है। आरोपी गोदाम में चोरी का डीजल पेट्रोल इकट्ठा करते हैं। ये लोग डिपो में आने वाले टैंकरों से तेल चोरी करते हैं। एसपी ने बताया कि यहां पर आरोपी तेल में तरह-तरह के केमिकल मिलाकर मिलावटी तेल बनाते हैं और सप्लाई करते हैं। आपूर्ति विभाग के अफसरों ने इन केमिकल के नमूने लिए हैं।