अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख का इनाम: जेल में 11 फरवरी को अशरफ से मिलवाए थे शूटर

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली सेंट्रल जेल प्रकरण में सद्दाम पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है। बरेली जोन के एडीजी पीसी मीणा ने 50 हजार से बढ़ाकर इनाम राशि 1 लाख कर दी है। सद्दाम की तलाश में यूपी एसटीएफ और बरेली पुलिस पिछले 50 दिन से तलाश कर रही है। 1 लाख का इनामी सद्दाम, बरेली सेंट्रल जेल में बंद रहे अशरफ का साला है। अशरफ के साले सद्दाम व लल्लागद्दी ने शूटरों समेत कई गुर्गों को गैर कानूनी ढंग से अशरफ से मुलाकात कराई थी।

बरेली जेल में मिलवाए थे शूटर

प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए अधिवक्ता उमेश पाल मर्डर केस की साजिश इन लोगों ने बरेली सेंट्रल जेल से रची थी। 11 फरवरी को बरेली सेंट्रल जेल में असद की आईडी पर 9 लोग अतीक के भाई अशरफ से मिले थे। जिसके बाद बरेली जेल के स्थानीय थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ के साले सद्दाम, उसका करीब लल्लागद्दी और जिला जेल के अधिकारी, सिपाही शिव हरि के अलावा जेल में सामान पहुंचाने वाले एक टेंपो चालक समेत कई लोगों के खिलाफ 6 मार्च को केस दर्ज किया गया था।

अशरफ से अवैध तरीके से मिलने के मामले में अभी तक 11 लोग जेल जा चुके हैं। अतीक और इसका भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या हो चुकी है। बरेली जेल प्रकरण में अशरफ भी नामजद था।