- लखनऊ में फिर से छायी जगमगाहट, शहर में शुरू हुआ पहला क्रोमा स्टोर
- इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी का नया डेस्टिनेशन – केंद्रीय भवन के सामने पुरनिया चौराहे के पास अलीगंज
- सबसे अच्छे ब्रांड्स के सबसे नए गैजेट्स और आकर्षक ऑफर्स, पाइए सिर्फ क्रोमा में
(www.arya-tv.com)लखनऊ। देश भर में शुरू हो चुकी अनलॉक की प्रक्रिया में कदम बढ़ाते हुए भारत के पहले ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर, टाटा ग्रुप के क्रोमा ने मेहमाननवाजी के लिए मशहूर शहर लखनऊ में अपना पहला स्टोर शुरू किया है। 6000 से ज्यादा अनूठे उत्पाद और 300 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ सज्जित इस स्टोर के साथ क्रोमा ने उत्तर प्रदेश मार्किट में प्रवेश किया है। अलीगंज में पुरनिया चौराहे के पास नया क्रोमा स्टोर 7750 स्केअर फ़ीट से बड़ी जगह में 2 लेवल्स पर स्थित है। इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी के लिए क्रोमा स्टोर जल्द ही पूरे लखनऊ का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनेगा। यह देश में क्रोमा का 165 वा स्टोर है।
क्रोमा के ग्रुप बिज़नेस मैनेजर (होम एंड एंटरटेनमेंट) और ‘दिल से’ लखनवी राजीव सिंह ने बताया कि लखनऊ के मेरे दोस्त और रिश्तेदार कई बार मुझसे पूछते थे कि यहां अपने शहर में हमारा पहला स्टोर कब आएगा। आखिरकार अब मैं उन्हें बताना चाहता हूं, अलीगंज में आइए – यहां क्रोमा है ! ग्राहकों को अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक्स चीजें खरीदने की खुशियां और संतुष्टि पाने में मदद करने के लिए क्रोमा ने 2006 में अपना सफर शुरू किया और आज तक हमने भारत भर के 45 से ज्यादा शहरों में 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे लखनऊ के लोग भी अब क्रोमा में खरीदारी का अनूठा अनुभव ले पाएंगे।
आज जब पूरा देश कोविड महामारी के खिलाफ लड़ रहा है, क्रोमा में भी ग्राहकों को खरीदारी की खुशियां दिलाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
क्रोमा के ऑपरेशन्स के हेड मयंक संगानी ने कहा कि स्टोर शुरू करते हुए हमने पूरा ध्यान रखा है कि हम लॉकडाउन से बाहर आ रहे हैं और इसीलिए हमारे सभी कर्मचारी और ग्राहकों के लिए सुरक्षित वातावरण निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। स्टोर में प्रवेश करने से पहले हर व्यक्ति की थर्मल टेम्परेचर जांच, सैनिटाइजर से हाथ साफ़ करने की सुविधा, सभी कर्मचारियों और ग्राहकों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य, सोशल डिस्टेंसिंग आदि कई सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है। एक समय पर स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या को भी सीमित रखा गया है। स्टोर में जगह-जगह पर सैनिटाइजर्स रखे गए हैं और हम सभी को प्रोत्साहित करते हैं कि वे उत्पादों को हाथ लगाने से पहले सैनिटाइजर से हाथों को स्वच्छ करें।
आप सोच रहे होंगे कि क्रोमा 1 करोड़ भारतियों की पसंद कैसे बना? इसका जवाब सरल है, क्रोमा में सिर्फ बिक्री नहीं होती, यहां लोगों को अपने पसंदीदा गैजेट्स खरीदने और उनका अनुभव लेने में मदद की जाती है। प्रत्यक्ष लाइव गैजेट्स के सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ ही आसान वित्तीय सहायता विकल्प, आकर्षक छूट आदि कई लाभों के साथ क्रोमा में उत्पाद के उपयुक्तता जीवन भर तक सेवा प्रदान की जाती है, उत्पाद बेकार हो जाने के बाद इ-कचरे का सुरक्षित रूप से निपटान करने की सुविधा भी यहां दी जाती है। स्टोर के भीतर ग्राहकों को ख़ुशी और संतुष्टि का अनुभव दिलाने के साथ ही जो उत्पाद वे खरीदते हैं उनके लिए उत्पादों के पूरे जीवन भर तक सर्वोत्तम सेवा दी जाती है।
क्रोमा के सीएमओ रितेश घोषाल ने कहा कि लखनऊ में पहला स्टोर शुरू करने के लिए हमें 15 साल लगे, लेकिन अगले स्टोर्स कुछ ही महीनों में खुलेंगे। तब तक पर हमारे कनेक्ट-टू-स्टोर सुविधा के साथ लखनऊ भर के लोग हमारी सेवाओं के लाभ ले सकते हैं। डिजिटल गैजेट्स के लिए 3 घंटों में और घरेलु उपकरणों के लिए अगले दिन घर पर डिलीवरी, उत्पाद के उपयुक्त जीवन भर तक सेवा और इ-कचरे को ग्राहकों से घर से उठाने की सुविधा इन सेवाओं के जरिए हम लखनऊ के लोगों के साथ जुड़े रहेंगे। सबसे बढ़िया ब्रांड्स के नए-नए उत्पादों पर हमारी ऑफर्स और कीमतें यक़ीनन सबसे बढ़िया होंगी।