ब्रिटिश सरकार पर भड़के शशि थरूर, कही ये चौकाने वाली बात

# ## National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने ब्रिटेन की अपनी आगामी यात्रा रद कर दी है। उन्होंने ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों के लिए क्वारंटीन नियमों में किए गए बदलावों के कारण यह फैसला लिया है। उन्होंने ब्रिटेन की नीति को भेदभावपू्र्ण करार दिया है।

ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, तुर्की, थाईलैंड, रूस और जार्डन में वैक्सीनेशन कराने वाले किसी भी व्यक्ति को अन-वैक्सीनेटेड माना जाएगा। ऐसे यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा।

शशि थरूर ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, पूरी तरह से टीका लगाए गए भारतीयों को क्वारंटीन के लिए कहना अपमानजनक है। इस वजह से मैंने अपनी पुस्तक #TheBattleOfBelonging (#TheStruggleForIndiasSoul के रूप में वहां प्रकाशित) के यूके संस्करण के लिए @cambridgeunion में होने वाली डिबेट और लांच इवेंट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

एएनआइ के मुताबिक, इस मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, यूके द्वारा लागू किए गए दोहरे मानकों को समझना असंभव है। मेरे पास व्यक्तिगत रूप से किसी देश में जाने और 10 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहने का समय नहीं है। इसलिए मैंने अपनी यात्रा रद कर दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अब तक केवल फाइजर-बायोएनटेक, यूएस फार्मा मेजर जानसन एंड जानसन, मॉडर्ना, चीन के सिनोफार्मा और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए विकसित कोविड टीकों को मंजूरी दी है।