शेयरखान बीटा-टेस्टिंग एप्रोच का उपयोग कर भारत में पहली बार नई डिस्‍काउंट ब्रोकिंग कंपनी खोलेगा

Business
  • शेयरखान बीटा-टेस्टिंग एप्रोच का उपयोग कर भारत में पहली बार नई डिस्‍काउंट ब्रोकिंग कंपनी खोलेगा

(www.arya-tv.com)बीएनबी परिबास के पूर्ण अनुषंगी और भारत के एक प्रमुख रिटेल ब्रोकर, शेयरखान ने घोषणा की कि इसका प्रोजेक्‍ट लीप, नई अनुषंगी कंपनी के जरिए डिस्‍काउंट ब्रोकिंग श्रेणी में कदम रखेगा। इसके डिस्‍काउंट ब्रोकिंग प्‍लेटफॉर्म, बीटा-टेस्टिंग के साथ भारत में पहली बार इसे लॉन्‍च किया जायेगा, जहां अल्‍फा ट्रेडर्स व निवेशकों को पंजीकरण कर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इससे 100 अल्‍फा ट्रेडर्स व इन्‍वेस्‍टर्स लाइव-मार्केट मोड में इसके नये प्‍लेटफॉर्म को टेस्‍ट कर सकेंगे। लाइव-मार्केट मोड में वाचलिस्‍ट, डिटेल कोट्स, ऑर्डर्स व रिपोर्ट्स पर कई इनोवेशंस शामिल किये गये हैं और संबंधित अल्‍फा ट्रेडर्स व इन्‍वेस्‍टर्स, प्रोजेक्‍ट लीप की ‘फाउंडिंग सीनियर लीडरशिप टीम’ को अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। पहले आयें, पहले जीतें के आधार पर, चुने गये 100 ट्रेडर्स और इन्‍वेस्‍टर्स में से प्रत्‍येक को मार्जिन के रूप में न्‍यूनतम 5 लाख रुपया देना होगा और उन्‍हें वेलकम गिफ्ट के रूप में 1 साल का नि:शुल्‍क ब्रोकरेज मिलेगा। 100 बीटा-टेस्‍टर्स में शामिल होने के लिए, www.projectleapp.com पर आवेदन करना होगा।

ग्राहकों की प्रतिक्रिया प्राप्‍त होने के बाद बीटा-टेस्टिंग हो जाने पर, प्रोजेक्‍ट लीप को वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में लॉन्‍च किया जायेगा।

वर्ष 2020 में, शेयरखान ने 2 महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की: स्‍थापना के 20 वर्ष पूरे हुए और क्‍लायंट्स की संख्‍या 20 लाख पहुंच गई। शेयरखान का दृढ़ विश्‍वास है कि इसका संपूर्ण सेवा मॉडल ग्राहकों को उनके वित्‍तीय लक्ष्‍यों को हासिल करने में सहायता हेतु अत्‍यावश्‍यक है। 541 शहरों में मौजूद शेयरखान के ”इंटेलिजेंट ह्युमैन नेटवर्क” से ग्राहकों को उनके वित्‍तीय लक्ष्‍यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। मानव-संचालित इस संपूर्ण सेवा रणनीति के तहत, शेयरखान अब अपने क्‍लायंट्स को कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान करेगा:

  •  आरओएआर , जो नये क्‍लायंट्स के लिए 3 महीने का ऑनबोर्डिंग प्रोग्राम है: निवेश कैसे करें, सिक्‍योरिटीज का चुनाव कैसे करें, ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म का उपयोग कैसे करें…इन सभी के बारे में फोन एडवायजर्स द्वारा समझाया जायेगा
  • लाइव ऑनलाइन शेयरखान फोरसाइट सेशंस: शेयरखान के एक्‍सपर्ट्स व विशेष मेहमानों के साथ लाइव ऑनलाइन सेशंस, जिनमें निवेश से जुड़े विषयों जैसे इक्विटी से लेकर म्‍युचुअल फंड्स, टेक्निकल एनालिस्‍ट्स आदि के बारे में मार्गदर्शन किया जायेगा
  • शेयरखान की शाखाएं नॉलेज सेंटर्स बन जायेंगी, जहां क्‍लायंट्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा, उनका मार्गदर्शन किया जायेगा व उनकी सहायता की जायेगी
  • प्रत्‍येक शाखा में मासिक संगोष्ठियां आयोजित की जायेंगी, जिनमें क्‍लायंट्स को विभिन्‍न विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा व उनका मार्गर्शन किया जायेगा, जैसे इक्विटीज में निवेश कैसे करें, म्‍युचुअल फंड्स का चुनाव कैसे करें, एफओ को जानें आदि।