नाला बना पर कूड़े के ढेर से जनता परेशानः बिजनौर क्षेत्र का मामला

Lucknow
  • बिजनौर क्षेत्र कोई सुध लेने वाला नहीं,कार्य हुआ पर जनता संतुष्ट नहीं
  • नाले में गंदगी का अंबार,कूड़े से पटा है नाला, मच्छरों का अंबार

(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर वार्ड संख्या 5 के मोहल्ला सैय्यद वाड़ा बिजनौर लखनऊ में एक पुलिया विगत साल भर से टूटी पड़ी थी नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद पुलिया का निर्माण कराया गया। पर इस पुलिया के निर्माण से पहले न ही यहां का कूड़ा साफ कराया गया है और न ही नाले को साफ किया गया। बस कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दी गई। स्थानीय निवासियों की माने तो पुलिया के निर्माण में तो कोई कमी नहीं पर नीचे से कोई भी पिलर नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में पुलिया कितने दिन चलेगी यह कोई भी बता नहीं सकता है। बिजनौर नया क्षेत्र होने के कारण यहां कोई भी सुनने तैयार नहीं है। पूरे क्षेत्र में मच्छरों का अंबार लगा हुआ है। दिन हो रात सिर्फ गंदगी से ही पूरा नाला पटा हुआ है। कोई सुनने वाला नहीं है। पर स्थानीय स्तर पर नागरिक इसे सही कराने के लिए स्थानीय प्रशासन से कई बार कह चुके हैं। ऐसी स्थिति में क्षेत्र में कार्य के नाम पर भी दिखावा ही हो रहा है।