बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 11 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया – 2024 कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने की। लाइव प्रसारण के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सेमीकंडक्टर की उपयोगिता और विशेषताओं पर चर्चा की और भारत को बहुत बड़ा कंज्यूमर देश बताया। उन्होंने कहा कि भारत का मार्केट टैक्नोलॉजी टेस्ट जानता है और आपको एक इंटीग्रेटेड सिस्टम देता है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में आईटी कंपनियों को प्रोत्साहन की सुविधाएं गिनाई और बताया कि सैंमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना के लिए निवेश नोएडा में ही किया है। विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थी सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में युवाओं की रोजगार संभावनाओं से परिचित हुए। जैसे ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत का फोकस अपने छात्र और प्रोफेशनल्स को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री रेडी बनाने पर है, उनकी इस बात को सुनकर समस्त सभागार तालियों की आवाज से गूंज उठा। सभी विद्यार्थी प्रधानमंत्री द्वारा बताये गये विजन को अपनाने हेतु उत्साहित दिखे।
कार्यक्रम के दौरान डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू, डीएसडब्लयू प्रो० बी०एस० भदौरिया, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. राम चन्द्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. शिल्पी वर्मा, प्रो. शिखा, प्रो. एस. के. द्विवेदी, डॉ. सुभाष मिश्रा, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।