ऋण वितरण में लखनऊ नगर निगम को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला प्रथम स्थान, मिला प्रथम पुरस्कार

Lucknow
  • नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अथक प्रयासों से मिली सफलता

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में और सघन प्रयासों के बाद हुए कार्यों का ही नतीजा है कि आज राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ नगर प्रथम स्थान पर है और पुरस्कृत किया गया है। भारत सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजना पी०एम० स्वनिधि के अन्तर्गत जनपद-लखनऊ को ऋण वितरण में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम स्थान प्राप्त होने के क्रम में 11 सितम्बर को स्थानीय निकाय निदेशालय में आयोजित कार्यकम के मुख्य अतिथि ए०के० शर्मा, मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उ०प्र० शासन द्वारा नगर आयुक्त, लखनऊ को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, जिसे अपर नगर आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी, डूडा, लखनऊ द्वारा ग्रहण किया गया।

उक्त पुरस्कार जनपद लखनऊ को ऋण वितरण में ‘Best performing ULBs at National and State level’ में प्रदान किया गया है। कोरोना काल में प्रभावित पथ विक्रेताओं के रोजगार को पुनः स्थापित किये जाने हेतु आरम्भ की गयी इस योजनान्तर्गत जनपद लखनऊ में अब तक 93758 प्रथम ऋण के लक्ष्य के सापेक्ष 114792 ऋण वितरित किए जा चुके है।

योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 10000, 20000 एवं 50000 का ऋण प्रदान किया जाता है। उक्त कार्यक्रम में डूडा की डे-एनयूएलएम योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने समूहों के उत्पादों जैसे चिकनवर्क के उत्पाद, हर्बल प्रोडक्ट, जूट बैग्स एवं अन्य हैण्डीक्राफ्ट आदि के स्टॉल लगाये गये।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राकेश राठौर, राज्यमंत्री, नगर विकास उ०प्र० शासन एवं सचिव नगर विकास विभाग व निदेशक-स्थानीय निकाय निदेशालय, निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उ०प्र० सहित अन्य जनपदों के अधिकारीगण, बैंक प्रतिनिधि एवं डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक व सामुदायिक आयोजक उपस्थित रहे।