क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- युवाओं का उत्साह और ऊर्जा अद्वितीय

Lucknow
  • शहरी क्रिकेट चैंपियनशिप दिन 29 : सुपर ओवर में अर्जुनगंज 11 स्टार ने दिखाया अपना दम, एक्सीलेंट 11 बनी विनिंग टीम
  • ग्रामीण क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मुकाबलों में 11 स्टार और भटगांव क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी
  • क्रिकेट चैंपियनशिप के 29वें दिन भी लीग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने की चौके छक्कों की बरसात

लखनऊ। सरोजनीनगर में चल रही स्पोर्ट्स लीग ऐसे अनोखी लीग है जिसमें 140 से अधिक मुकाबले अब तक हो चुके है। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में 200 टीमों ने हिस्सा लिया है और लगभग 3,500 युवा क्रिकेटरों को खेल का अद्भुत मंच मिला है। मुकाबले के 29वें दिन भी सभी लीग मुकाबलों में टीमों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली।

शहरी क्रिकेट चैंपियनशिप में पहला मैच अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब की रेनबो वॉरियर और एक्सीलेंट 11 के बीच हुए मुकाबले में एक्सीलेंट 11 ने 10 विकेटों से मैच को आसानी ने अपने नाम किया। विजयी टीम के रतवीर मैन ऑफ द मैच, अभिराज बेस्ट बॉलर तथा सलमान बेस्ट बॉलर बनें। दिन का सबसे रोचक मुकाबले अर्जुनगंज 11 स्टार और नगर निगम टीम के बीच हुआ जिसमें अर्जुनगंज 11 स्टार द्वारा दिए गए 76 रनों के लक्ष्य को नगर निगम टीम ने हासिल किया और मैच टाई हो गया। इसके बाद खेले गए सुपर ओवर में अर्जुनगंज की टीम ने जीत दर्ज की। मुकाबले में विजयी टीम के अनीत मैन ऑफ द मैच, संगम बेस्ट बॉलर तथा नगर निगम टीम के रिकी बेस्ट बॉलर चुने गए।

केडी 11 ने राम भरोसे टीम को मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया तथा विजयी टीम के शाश्वत मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें तो वहीं विपिन बेस्ट बॉलर बने। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला महामंत्री सहकार भारती एवं हाईकोर्ट अधिवक्त आशीष त्रिवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। चंद्रशेखर आजाद बनाम केडी वॉरियर्स में केडी वॉरियर्स ने मुकाबला जीता और आदित्य मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें तो वहीं प्रियांशु बेस्ट बॉलर बने।

अंडर 19 इंटर स्कूल की मां श्री विंध्यवासिनी स्कूल और नेशनल पब्लिक स्कूल के बीच हुए मुकाबले में मां श्री विंध्यवासिनी स्कूल विजयी रही और टीम के आर्यन मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर चुने गए तथा आयुष्मान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। इसके अलावा कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल के खिलाफ जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए आजाद एचएसएस स्कूल ने जीत हासिल की। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थिति रहे क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गोविंद पांडे ने विजयी टीम के नितेश को ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और बेस्ट बॉलर के खिताब से सम्मानित किया।

ग्रामीण क्रिकेट चैंपियनशिप में अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब डॉ बीआर अंबेडकर क्रिकेट यूथ क्लब पर जीत दर्ज करते हुए इलेवन स्टार गढ़ी चुनौटी ने अगले राउंड में प्रवेश किया। इलेवन स्टार के अंकुर ऑफ द मैच, मनीष यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आंशू सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें। दूसरे मुकाबले में रहीम नगर क्रिकेट क्लब को मात देकर भटगांव क्रिकेट क्लब ने मैच जीता और विनिंग टीम के हिमांशु ऑफ द मैच, रजनीश सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और रोहित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें।