पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर सहित एक सिपाही के लगी गोली

Lucknow UP
  • संदीप दीक्षित ब्यूरो चीफ एटा

 जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई दो गौकशी की बड़ी घटनाओं में बांछित चल रहे तीन गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए। ये तीनों गौ तस्कर थाना बागवाला क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देने बाले थे । एसएसपी उदय शंकर ने बताया कि पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी कार्यबाही में थाना बागवाला पुलिस और क्राइम ब्रांच को गस्त के गौरान सूचना मिली कि शातिर गौतस्कर गौकशी की घटना कारित करने के उद्देश्य से गांव पवांस और सिंयपुर के पास नहर की पटरी पर कुछ गौवंशों कक इकठ्ठा कर रहे है जिसकी सूचना बागवाला पुलिस ने जिला मुख्यालय को दी ।

सूचना पर जीप से जा रही पुलिस की रोशनी देखकर झाड़ियों से निकलकर कुछ गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी फायरिंग में थाना बागवाला में तैनात सिपाही बीरपाल के कंधे में गोली लगने से घायल हो गया जबाबी कार्यबाही में पुलिस ने फायरिंग करते हुए जनपद कासगंज के नदरई निवासी गौतस्कर जुबेर , वारिस उर्फ राशिद , शाकिर अली , को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिए । घायल सिपाही और गौ तस्करों को पुलिस ने एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।गिरफ्तार गौ तस्करों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे , 10 कारतूस , 04 चाकू(छुरा) , नशे के इंजेक्शन , 02 इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज , 01 मोटर साइकिल अपाचे , 02 नशे की दवाई की शीशी , सहित अन्य सामान किया बरामद एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर गौ तस्करों पर पहले से ही 22 अपराधिक मामले अलग अलग थानों में दर्ज है।