नगर निकाय के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना

Lucknow UP
  • संदीप दीक्षित ब्यूरो चीफ एटा

(www.arya-tv.com)एटा नगर निकाय के दूसरे चरण मैं होने बाले चुनाव के लिए जीटी रोड स्थित मंडी समिति के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह सभी पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को बैलट पेपर और बॉक्स देकर रवाना किया।

एटा जनपद में 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए जनपद में 270 बूथ बनाई गई है जिनके लिए नवीन मंडी स्थल से जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और एसएसपी उदय शंकर सिंह ने पोलिंग पार्टी रवाना की। जनपद एटा में 11 मई को 4 नगरपालिका और नगर पंचायत के चुनाव होने हैं जिसके लिए 270 भूत जनपद भरने बनाई गई है इन बूथों पर ड्यूटी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सॉफ्टवेयर के आधार पर लगाई गई है और किसकी ड्यूटी कहां लगी है इसका पता करने के लिए आज ही कॉलिंग पार्टियों को बैलेट पेपर और बॉक्स देकर अपने-अपने बूथों पर जाने के लिए रवाना किया गया है उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को जाने के लिए रूट चार्ट द्वारा निर्धारित किया गया है जिससे पता चल सके कि किस रूट पर किस वर्ष को जाना है सभी पोलिंग पार्टियो को दो बार प्रशिक्षण कराया गया है प्रशिक्षण के दौरान सभी लोगों को बारीकियों से सभी पर पत्रों के बारे में जानकारी दी गई है और विशेष रूप से इस चुनाव में चेकिंग का खासकर ध्यान दिया जाएगा सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि सभी वोटरों के आधार कार्ड वोटर कार्ड सही से चेक किए जाएं ताकि कोई किसी का वोट न डाल सके और कहीं से भी यह शिकायत ना आए कि हमारा वोट किसी और ने डाल दिया।

वहीं नगर निकाय के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि जनपद एटा में नगर निकाय चुनाव 11 मई को है जिसमें चांद नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं जिसमें सुरक्षा के लिए 1800 सौ पुलिसकर्मी पीएसी सीए बीएफ होमगार्ड पैरामिलिट्री फोर्स और 4q आईटी भी तैनात की गई है उन्होंने बताया कि इस चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सुनियोजित की गई है किसी भी तरह की कहीं भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।