- सिंगार नगर विद्युत विभाग के एसडीओ का घेराव
आलमबाग व्यापार मंडल के द्वारा 11 जून को व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय सनमुख एवं वरिष्ठ महामंत्री मोहम्मद हबीब बबलू के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियो ने सिंगार नगर विद्युत विभाग के एसडीओ का घेराव किया गया। भूमिगत केवल खराब होने की समस्या संबंधित निस्तारण हेतु एसडीओ ने केवल को तत्काल प्रभाव से सही करने का निर्देश दिये। यह जानकारी व्यापारी नेता रामकुमार ने दी।