राज्यपाल के फ्लीट में चल रही SDM की गाड़ी पलटी:नैनी में स्कूटी सवार को बचाने में हुआ हादसा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) नैनी में राज्यपाल के काफिले के पीछे चल रही एसडीएम की गाड़ी पलट गई। स्कूटी नैनी सब्जी मंडी के पास स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। राजपाल के काफिले में चल रहे इस वाहन में एक एसडीएम, उनके गनर व ड्राइवर सवार थे। हालांकि कोई हताहत नहीं है।

हादसा नैनी सब्जी मंडी के पास हुआ। जो वाहन पलटा उसमें मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था। बताया जा रहा है उस वाहन में एसडीएम नजूल, उनका गनर व ड्राइवर सवार थे। अचानक स्कूटी सवार के सामने आ जाने के कारण ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मार दी जिससे उसकी स्टीयरिंग ही फेल हो गई। हादसा होने के बाद राज्यपाल के फ्लीट को एक मिनट के करीब रोकना पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों की वहां भीड़ एकत्र हो गई। करीब दो दर्जन लोगों ने हाथों हाथ एसडीएम की गाड़ी को सीधा कर दिया पर खराब होने के कारण उसे रोड के किनारे कर दिया गया और अधिकारी दूसरी गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए। फिलहाल इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि एसओ नैनी ने बताया कि वाहन राज्यपाल के फ्लीट का हिस्सा नहीं था। वह जिस लेन से राज्यपाल की फ्लीट गई उसके दूसरी तरफ से आ रहा था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नैनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आई थीं। हादसा उनके लौटते वक्त हुआ। इसे राज्यपाल की सुरक्षा में चूक के रूप में देखा जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल है कि फ्लीट के निकलने से पहले कैसे बीच में स्कूटी सवार घुस गया।