Covid 19: ओमिक्रॉन के वेरिएंट BF-7 के कारण बढ़ी भारत सरकार की टेंशन, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

# ## Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com) चीन में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF-7 ने हाहाकार मचा रखा है। जिसको लेकर दुनियाभर के देश सतर्क हो गए हैं। वहीं, भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ चुकी है। भारत में भी इस ओमिक्रोन (Covid) के नए और खतरनाक वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। भारत में वेरिएंट BF-7 के चार मामले सामने आए हैं। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर शुरुआती दिशा-निर्देश और समीक्षा बैठकें शुरू कर दी हैं।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सीनियर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। जिनमें उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर Covid 19 को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अधिकारियों और मंत्रियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ, यूपी के सीएम योगी ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। यूपी सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच करने के आदेश दिए हैं।

बता दें, 20 दिसंबर को केवल 5 देशों में कोरोना वायरस से 1000 से ज्यादा मौते हुई थी। इनमें अमेरिका, जापान, ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस शामिल थे। सबसे ज्यादा मौते अ​मेरिका में हुई थी। जिसके बाद भारत सरकार ने चीन, अमेरिका, जापान, जर्मनी और ​दक्षिण कोरिया जैसे देशों में Covid 19 में मामले में तेजी के बीच सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों सी जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाने के निर्देश जारी किए थे।