(www.arya-tv.com) BBAU में 24 अगस्त को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित विषयों पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह द्वारा की गयी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विज्ञान एवं जीव विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को प्रेरित करना एवं सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराना है जिससे शोध के क्षेत्र में उन्नति की जा सके। मुख्य अतिथि के रूप में आडयार कैंसर इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक डॉ० टी राजकुमार एवं प्रोग्राम कार्डिनेटर डॉ० दीप्ति कक्कड़ मौजूद रहें।
कुलपति द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। बैठक का समन्वय प्रो.नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
कुलपति ने चर्चा के दौरान बताया कि, सरकार एवं विश्वविद्यालयों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है। शायद अब वह दिन भी दूर नहीं जब स्वास्थ्य शोध के क्षेत्र में भारत वैश्विक स्तर पर नाम रोशन करेगा।
आडयार कैंसर इंस्टीट्यूट, चेन्नई से आये डॉ० टी. राजकुमार का कहना था, कि बोर्ड द्वारा प्रयास किया जायेगा, कि बेहतरीन शोध कार्यों को सामने लाया जा सकें और छोटी-छोटी जगहों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारा जा सकें।
प्रोग्राम कार्डिनेटर डॉ० दीप्ति कक्कड़ ने “सर्व” के बारे में बताते हुए कहा, कि बोर्ड के माध्यम से संपूर्ण भारत भर से जीव विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न रिसर्च प्रपोजल को एकत्रित किया जा रहा है, जिसके पश्चात बेहतरीन शोध के लिए बोर्ड के द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त संपूर्ण भारत से श्रेष्ठ 700 रिसर्च प्रपोजल को छांटा जा चुका है और बोर्ड द्वारा इस पर अभी भी कार्य जारी है।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड के सदस्य, प्रोग्राम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य एवं संपूर्ण भारत के विभिन्न अकादमिक और रिसर्च इंस्टीट्यूट से आये शिक्षाविदों एवं वैज्ञानिकों ने भाग लिया।