हारिम शाह ने ट्वीट करके बिना मांगे दे डाली भारत को सलाह

National

(www.arya-tv.com) चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव के पास चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद जहां पूरी दुनिया से बधाई मिल रही है, वहीं पड़ोसी पाकिस्‍तान के कई लोग खुश नहीं नजर आ रहे हैं। पाकिस्‍तान की विवाद‍ित टिकटॉक स्‍टार हारिम शाह ने भारत के चंद्रयान-3 की सफलता पर जहर उगला है। हारिम शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों डॉलर चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर भेजने में खर्च कर दिए।

लेकिन यह अच्‍छा होता अगर इस पैसे का इस्‍तेमाल पूरे भारत में टॉइलट बनवाने में खर्च किया जाता। हारिम शाह ने ट्वीट करके बिना मांगे ही भारत को सलाह दे डाली की कि वह अपनी प्राथमिकताओं को सही करे। हारिम शाह का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्‍तान के नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने खुलकर भारत के चंद्रयान मिशन की तारीफ की है।

फवाद चौधरी ने कहा कि इसरो के लिए कितना शानदार मौका है क्‍योंकि चंद्रयान-3 चंद्रमा पर लैंड कर गया है। मैं देख रहा हूं कि बड़ी तादाद में युवा वैज्ञानिक इसरो के चेयरमैन के साथ इस मौके का जश्‍न मना रहे हैं। केवल सपने देखने वाली युवा पीढ़ी ही दुनिया को बदल सकती है। हारिम शाह के इस ट्वीट के बाद वह बुरी तरह से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं।

अरविंद मोहन लिखते हैं, ‘भारत चांद और मंगल पर जा रहा है, अब वक्त आ गया है की आप भी अपने घरों से बाहर निकलें! कब तक RAW के डर से छिपे रहेंगे।’ एक यूजर विनय ने लिखा कि हारिम शाह अब आप पाकिस्‍तानी झंडे के लिए एक नया चंद्रमा तलाश करें। विनोद विजय लिखते हैं, ‘झंडे पे चांद होना, और चांद पर झंडा होने में औकात का अंतर है।’ मेघना लिखती हैं, ‘हारिम शाह कम से कम हम तो अपना देश चलाने के लिए आईएमएफ से भीख नहीं मांगते हैं।’