Telegram यूजर्स पर है स्‍कैमर्स की नजर, सरकार ने क‍िया अलर्ट

Technology

(www.arya-tv.com) टेक्‍नोलॉजी में आगे बढ़ते हुए हमें अगर कुछ फायदा हुआ है तो थोड़े बहुत नुकसान भी उठाने पड़े हैं. दरअसल, टेक्‍नोलॉजी ने जैसे-जैसे आगे बढने में हमारा साथ द‍िया है, वैसे ही स्‍कैमर्स को अपने गलत मंसूबों को पूरा करने का रास्‍ता भी द‍िखाया है. स्‍कैमर्स अब सोशल मीड‍िया प्‍लैटफॉर्म और मैसेज‍िंग ऐप्‍स पर भी घात लगाकर बैठे रहते हैं. टेलीग्राम भी उनमें से एक है. टेलीग्राम सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो वॉट्सऐप का उपयोग नहीं करना चाहते हैं या जिन्हें टेलीग्राम ही बहुत ज्‍यादा पसंद है. कई अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह, टेलीग्राम भी स्कैमर्स से अछूता नहीं है. हाल ही में, दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीग्राम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी क‍िया है और कहा है क‍ि स्‍कैमर्स से सचेत रहें क्‍योंक‍ि उनकी नजर आप पर है.

सरकार ने जो अलर्ट जारी क‍िया है. इसमें कहा है क‍ि अगर कोई ग्रुप या पर्सनल मैसेज कर आपको क‍िसी बडी कंपनी के नाम पर ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देता है तो उस पर यकीन न करें. कई बार ये आपको पैसे दोगुना करने वाले निवेश का लालच भी देते हैं. ग‍िफ्ट कार्ड खरीदने को कहते हैं. सरकार ने ऐसे मैसेजेज से सावधान रहने को कहा है.

अलर्ट में कहा गया है क‍ि इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि स्कैमर्स नकली वेबसाइट लिंक भेज सकते हैं और यूजर्स को ग‍िफ्ट कार्ड खरीदने के लिए दबाव डालते हैं.

इस बीच ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. हाल ही में ट्राई ने स्पैम कॉल को कम करने के ल‍िए बनाए गए नियमों का पालन न करने के लिए इन कंपनियों की आलोचना की थी. यह पहली बार नहीं है जब उन्हें दंडित किया गया हो. दूरसंचार ऑपरेटरों को पहले भी कई मौकों पर जुर्माना झेलना पड़ा है.