सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : क्रिकेट चैंपियनशिप के 25वें दिन हुए रोचक मुकाबलों में शहरी और ग्रामीण टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

Lucknow
  • ग्रामीण क्रिकेट चैंपियनशिप में मकदूमपुर कैथी और बेहटा क्रिकेट क्लब ने जीता मुकाबला
  • शहरी क्रिकेट चैंपियनशिप में आजाद एचएसएस स्कूल और एलडीए स्ट्राइकर्स जीते, ड्रीम 11 किंग्स और कर्नल एसएन मिश्रा ने मारी बाजी
  • देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सरोजनीनगर के युवा देश का नाम करेंगे रौशन : डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा का मिजाज इन दिनों गर्म है। इसकी वजह केवल तपती गर्मी ही नहीं है बल्कि सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत चल रही क्रिकेट चैंपियनशिप भी है।इसमें युवा खिलाड़ियों का जोश और लीग मुकाबलों में कांटे की टक्कर ने सरोजनीनगर का पारा बढ़ा रही है। निरंतर चल रही इस लीग के 25 दिनों भी सभी टीमों की बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

शहरी क्रिकेट चैंपियनशिप में हुए आज़ाद हायर सीनियर सेकेंडरी (एचएसएस) स्कूल और एसकेडी एकेडमी के बीच हुए मुकाबले में भी खिलाड़ियों का धुंआधार प्रदर्शन देखने को मिला। आजाद एचएसएस स्कूल ने टॉस जीतकर एसकेडी एकेडमी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करते हुए एसकेडी एकेडमी ने 7.4 ओवर में मात्र 44 रन ही बना पाई। वहीं आजाद एचएसएस स्कूल ने आसानी से यह लक्ष्य 5.4 ओवरों में ही हासिल कर दिया।

एलडीए स्ट्राइकर्स और डिवाइन 11 के बीच हुए मुकाबले में डिवाइन 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 83 रन बनाएं तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलडीए स्टाइकर्स ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें एलडीए स्ट्राइकर्स के आशीष मैन ऑफ द मैच, ध्रुव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और दिव्यांग सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने।

श्री सर्वेश्वर महादेव यूथ क्लब बनाम ड्रीम 11 किंग्स में श्री सर्वेश्वर महादेव यूथ क्लब ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम 11 किंग्स ने निर्धारित ओवर में 86 रन बनाएं तो वहीं श्री सर्वेश्वर महादेव यूथ क्लब ने आसानी से 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इसमें ड्रीम 11 किंग्स के अनन्य मैन ऑफ द मैच, आशीष सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और ऋषभ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने।

डीपीएस शहीद पथ और कर्नल एसएन मिश्रा के बीच हुए मुकाबले में कर्नल एसएन मिश्रा ने मैच जीता था। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद 11 बनाम तेलीबाग यूथ क्लब के बीच होने वाले मुकाबले को तेलीबाग यूथ क्लब की अनुपस्थिति के कारण रद्द कर दिया गया है और चंद्रशेखर आजाद 11 को वॉकओवर दिया गया है। इसी प्रकार केडी वॉरियर्स और मवैया किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में केडी वॉरियर्स को वॉकओवर दिया गया।

ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत अंडर 25 स्पोर्ट्स क्लब में किशुनपुर कौड़िया और मकदूमपुर कैथी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मकदूमपुर कैथी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाएं तो वहीं जवाब में किशुनपुर कौड़िया की टीम ने 8.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना पाई। विजयी टीम मकदूमपुर कैथी के वीरेंद्र मैन ऑफ द मैच, आकाश बेस्ट बैटर और अनुज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने।

कासिम खेड़ा क्रिकेट क्लब और बेहटा क्रिकेट क्लब के बीच हुए मुकाबले में बेहटा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 154 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, जवाब में उतरी कासिम खेड़ा की टीम 90 रन ही बना पाई। बेहटा क्रिकेट क्लब के अमन मैन ऑफ द मैच, बादल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आयुष सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी विजयी टीमों को बधाई दी और कहा कि हमारे देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आगे चलकर यह खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रौशन करें।