‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ : चौथे चरण में आयोजित वॉलीबॉल चैंपियनशिप में युवा खिलाड़ियों ने किया दमदार खेल का प्रदर्शन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर के युवाओं के आदर्श, पथप्रदर्शक और प्रेरणास्त्रोत विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने, उन्हें अवसर, मंच, सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ निरंतर जारी है।

बॉस्केटबॉल, क्रिकेट और फुटबॉल के बाद लीग के चौथे चरण में आरंभ हुए ‘इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप’ में भी क्षेत्र के खिलाड़ियों में अद्भुत जोश और उमंग दिखाई दे रहा है।

सोमवार को हुए वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लीग मुकाबलों में पहला मैच साई पब्लिक स्कूल और एलपीएस कालिंदी के बीच खेला जाना था लेकिन एलपीएस कालिंदी के समय पर न आने के कारण साईं पब्लिक स्कूल को वॉकओवर मिल गया।

इसके बाद दूसरा मैच अवध कॉलेजिएट बनाम सीएमएस कानपुर रोड के बीच खेला गया। सीएमएस कानपुर रोड की टीम ने टॉस जीतकर ही अपना जीत दर्ज कर लिया ली थी। दो सेट के इस मैच में सीएमएस की टीम ने लगातार दो सेट को 25-22 और 26-24 से जीता और अगले चरण में प्रवेश किया।

खेल के बाद टीम के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर अनुशासन व स्पोर्ट्समैनशिप का बेजोड़ परिचय दिया। दोनों टीमों को ट्रॉफी और वॉलीबॉल तथा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान युवा खिलाड़ियों में असीम जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें कि 16 दिसंबर को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इसका भव्य शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में 28 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट के फाइनल को जीतने वाली टीम को 25 हजार रुपये और रनरअप टीम को 11 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है, स्वस्थ युवा सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है, सरोजनीनगर के युवा फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रहे इसके लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आयोजन निरंतर जारी है।

सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब और ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ को देश की नंबर 1 लीग बनाना हमारा लक्ष्य व संकल्प है।