लखनऊ पी एन टी ग्राउंड राजाजीपुरम में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेला चतुर्थ समापन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ पी एन टी ग्राउंड राजाजीपुरम में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेला चतुर्थ के समापन अवसर पर स्वास्थ्य मेले के संयोजक नीरज सिंह ने सभी स्टालों पर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे मरीजों से मिलकर हाल जाना और अगले वर्ष स्वास्थ्य मेले में और बेहतर निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए चिकित्सा संस्थानों की डॉक्टर टीम से भी संवाद किया।

नीरज सिंह ने कहा कि अगले वर्ष स्वास्थ्य मेले में लखनऊ के अतिरिक्त राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा ताकि मरीजों को और उच्च कोटि का इलाज उपलब्ध कराया जा सके। नीरज सिंह ने कहा कि ये स्वास्थ्य मेला लखनऊ शहर को संजीवनी है।

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को ये स्वास्थ्य मेला श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित है और मेरा प्रयास है कि अटल जी की कर्म भूमि लखनऊ में आयोजित यह स्वास्थ्य मेला देश और विदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य मेंले के रूप में पहचान स्थापित करें।

दूसरे दिन भी 15000 से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन के उपरांत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों को ओपीडी, निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच, दैनिक दवाइयों के वितरण के साथ कमजोर नजर वालों को नजर के चश्मे, दिव्यजनों को ट्राई साईकिल, कानों की मशीन, कृत्रिम अंगो का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य मेले में निशुल्क सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर व स्टाफ, विभिन्न एनजीओ व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेंले का आयोजन संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर साथ में उपस्थित लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भी मेले को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों पार्षदों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता घनश्याम अग्रवाल, विवेक तोमर प्रवीण गर्ग, सकेत शर्मा, शिवपाल सांवरिया, राजीव त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित रहे।