(www.arya-tv.com) संजय दत्त ने मां नर्गिस दत्त की 91वीं बर्थ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर उनकी याद में एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नर्गिस की जिंदगी के कई अहम पड़ावों को दिखाया गया है।
कभी अभिनेत्री, कभी पत्नी और कभी मां के रूप में उनकी जिंदगी की खूबसूरत झलक दिखाई गई है। संजय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे मां, मिस यू।
कैंसर से हुआ था नर्गिस का निधन: नर्गिस ने अंदाज, बाबुल, बरसात, आवारा, आह, श्री 420, चोरी-चोरी, मदर इंडिया, काला बाजार और यादें जैसी फिल्मों में काम किया था।
नर्गिस भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली अभिनेत्री थीं, जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उन्हें समाज सेवा के लिए राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था।
वहीं, फिल्म मदर इंडिया के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। जबकि फिल्म रात और दिन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिला था। 3 मई, 1981 को पैंक्रियास के कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था।