समीर वानखेड़े की पहली पत्नी का दावा, समीर करते है मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन

National

(www.arya-tv.com) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ​पहली पत्नी ने चौकाने वाला दावा किया है उन्होंने दावा किया है कि समीर आज भी मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन कर रहे हैं। समीर वानखेड़े की पुर्व पत्नी का बयान उस वक्त आया जब उनके धर्म को लेकर विवार छिड़ा हुआ है। वहीं, समीर वानखेड़े की पहली पत्नी डॉक्टर शबाना कुरैशी के पिता डॉक्टर जाएद कुरैशी ने भी कहा है कि समीर अभी भी नमाज पढ़ते हैं और रोजा भी रखते हैं।

समीर वानखेड़े की पहली पत्नी के पिता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी। हमने तीन साल की बातचीत के बाद सगाई की। हमने मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार सगाई की और सगाई के 10 महीने के बाद शादी हुई। मैं तबसे ही दाऊद वानखेड़े और उनकी पत्नी को जानता था। वे भी मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन ही करते थे। समीर की पहली पत्नी के पिता ने कहा कि अगर समीर का परिवार हिंदू होता तो वह अपनी बेटी की शाद कतई न करते।

कुरैशी ने आगे कहा दाऊद वानखेड़े ने निकाहनामे पर हस्ताक्षर किए और यह उर्दू के साथ-साथ अंग्रेजी में भी लिखा गया था। हर कोई परिवार को मुसलमान के रूप में जानता है। समीर वानखेड़े के ससुर ने आगे कहा कि समीर की मां एक कट्टर मुस्लिम थीं, जिन्होंने मुसलमानों से संबंधित सभी धार्मिक अनुष्ठान किए। समीर वानखेड़े सभी मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और नमाज पढ़ते हैं, यहां तक कि रमजान के दौरान रोजा भी रखते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि श्रीमती वानखेड़े (समीर की मां) एक धर्म को मानने वाली महिला थीं, उनकी मृत्यु के बाद चीजें बदल गईं। वहीं, उन्होंने अपनी बेटी के अलग होने पर कोई टिप्पणी नहीं की।

नवाब मलिक ने समीर का बर्थ सर्टिफिकेट किया था जारी
बता दें, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट जारी करते हुए यह दावा किया था कि वह मुस्लिम हैं लेकिन फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी पाई। हालांकि, समीर वानखेड़े खुद और उनके पिता भी यह कई बार दोहरा चुके हैं कि वे दलित परिवार से हैं और उनकी मां मुस्लिम थीं।