यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी नए चेहरों पर लगा सकती है दांव, जल्द हो सकती है घोषणा

## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लोगों में भी उत्‍सुकता कम नहीं है। वह भी यह जानने को आतुर हैं कि किस सीट से राजनीतिक दलाें का कौन प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में सामने होगा। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से जिले की 12 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों के लिए जिलाध्यक्ष योगेश यादव को शीर्ष नेतृत्व ने लखनऊ बुलाया है। उम्मीदवारों की सूची लेकर जिलाध्यक्ष लखनऊ जाएंगे और फिर प्रत्याशी के नामों का ऐलान किया जाएगा। पूरी संभावना है कि 27 जनवरी को उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे।

जनपद की 12 विधानसभा सीटों में एक करछना पर पहले से ही उज्जवल रमण सिंह का लडऩा तय माना जा रहा है। यहां से किसी ने आवेदन भी नहीं किया था। ऐसे में अब 11 सीटें बचती हैं, जिस पर कौन चुनाव लड़ेगा, इसका निर्णय जल्द ही होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्ष योगेश यादव से शीर्ष नेतृत्व ने राय ली थी। उनसे पूछा गया था कि किसे मैदान में उतारा जाए। इसके अलावा शीर्ष नेतृत्व ने सर्वे भी कराया था।

सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्ष ने भावी उम्मीदवारों की सूची भी तैयार कर ली है। इसमें कुछ पुराने के साथ ही कई नए चेहरे भी शामिल हैं। संगठन में इनकी कैसी भागीदारी रही है, इसका भी जिक्र किया गया है। जनता के बीच इनके जनाधार को भी बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक 23 जनवरी को जिलाध्यक्ष योगेश यादव को लखनऊ बुलाया गया है। उनसे विचार-विमर्श करने के बाद ही शीर्ष नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

इस संबंध में जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने साफ-साफ तो कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। हालांकि उन्‍होंने इतना जरूर कहा कि टिकट का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को करना है। उन्हीं को टिकट दिया जाएगा, जो जिताऊ प्रत्याशी होंगे। चुनावी तैयारी को लेकर उनको लखनऊ बुलाया गया है।