Salman Rushdie Attacked: सलमान रुश्दी की हालत में सुधार, वेंटिलेटर से हटाया गया

# ## International

(www.aryatv.com) भारतीय मूल के उपन्यासकार और विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की सेहत को लेकर थोड़ी राहत की खबर आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक रुश्दी को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और फिलहाल वह बातचीत करने में सक्षम हो गए हैं। बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में  शुक्रवार को  रुश्दी पर  24 साल के युवक ने कई बार चाकू से हमले कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस हमले में उनकी हाथ की नसें फट गईं, लीवर को नुकसान पहुंचा है। ईरानी कट्टरपंथियों द्वारा मौत का फतवा जारी होने के बाद कई वर्षों तक छिपे रहे सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में भाषण देने से ठीक पहले मंच पर हमला करने को लेकर दुनियाभर के लेखकों और राजनेताओं ने निंदा की है।

हमलावर ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड का समर्थक
प्रख्यात लेखक पर चाकू से हमला करने वाले 24 वर्षीय संदिग्ध हादी मतार ‘शिया चरमपंथियों’ और ईरान के इस्लामी रिवोल्यूशरी गार्ड से प्रभावित था और उसका अनुकरण करता था। मीडिया में आई खबरों में यह दावा किया गया है कि हमलावर न्यूजर्सी का रहने वाला है लेकिन पुलिस इस बात का जवाब ढूंढने में जुटी है कि हमलावर ने इतनी बेरहमी से रुश्दी पर हमला क्यों किया?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि जिल बाइडन और मैं न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर हुए शातिर हमले के बारे में जानकर हैरान और दुखी हैं। हम, सभी अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के साथ उनके स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जिन्होंने सलमान रुश्दी की हमले के बाद तुरंत मदद की और उनका भी आभारी हूं जिन्होंने हमलावर को पकड़ने में तत्परता दिखाई।