सबसे सस्ती उड़ान देना था राकेश झुनझुनवाला का सपना, एक हफ्ते पहले ही शुरू की अकासा

# ## Business Fashion/ Entertainment National

(www.arya-tv.com)  शेयर बाजार का बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया। 62 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाले राकेश झुनझुनवाला ने पिछले साल जुलाई में देश को सबसे सस्ती उड़ान देने का एलान किया था। इसके लिए उन्होंने अकासा एयर की शुरुआत की बात कही। अपने एलान के मुताबिक उन्होंने एक साल में अकासा की शुरुआत भी कर दी। बीते सात अगस्त को अकासा ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच अपनी पहली उड़ान भी भर ली थी। इससे पहले कि देशभर में अकासा की उड़ान आसमान की बुलंदियों को छूती राकेश झुनझुनवाला दुनिया छोड़ गए।

पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी अकासा एयर
राकेश झुनझुनवाला देश के नामी इन्वेस्टर थे। लोग उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहते हैं। पिछले साल उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी लॉन्च करने का ऐलान किया था। सात अगस्त को अकासा एयर ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान भरी थी। शनिवार को इस कंपनी की बेंगलुरु से कोच्ची की फ्लाइट भी शुरू हो गई। झुनझुनवाला के विमानन क्षेत्र में उतरने के बाद इस इंडस्ट्री के दिन बदलने की उम्मीद जताई जा रही थी। वैसे भी झुनझुनवाला जिस सेक्टर में निवेश करते थे वो फायदे का सौदा बन जाता था।