जान से मारने की धमकियों पर Salman khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जो भी होने वाला है वो होगा ही चाहे कुछ कर लो

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ईद पर रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कामयाबी को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल और अन्य कलाकार भी हैं. फिल्म रिलीज के अलावा, सलमान इस वक्त किसी और चीज के लिए भी चर्चाओं में बने हुए हैं. सलमान खान को काफी समय से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि अगर सलमान ने बिश्नोई समाज से माफी नहीं मागीं, तो इसके अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इन धमकियों के बाद सलमान खान ने इन सब चीजों से निपटने के लिए खुलकर बात की.

सलमान खान को मुंबई पुलिस ने Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दे रखी है. साथ ही एक्टर भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी कंर्सन रहते हैं. इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने अपनी सिक्योरिटी को लेकर कहा कि सुरक्षा, असुरक्षा से बेहतर है. अब सड़क पर साइकिल चलाकर अकेले कहीं जाना भी मुमकिन नहीं है. इससे भी बड़ी बात यह है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो सिक्योरिटी के चलते दूसरे लोगों को परेशानी होती है. साथ ही वहां पर मेरे फैन्स भी मौजूद होते हैं. लेकिन एक गंभीर खतरा है इसलिए इतनी सुरक्षा है.

फिल्म के डायलॉग के साथ दिया करारा जवाब 
इसी के साथ सलमान खान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के डायलॉग के साथ एक करारा जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का एक डायलॉग है- ‘उन्हें 100 बार लकी बनना है, मुझे एक बार लकी बनना है’ मैं वो सब कर रहा हूं जो मुझे कहा गया है. इसी के साथ सलमान खान ने आगे कहा कि मैं पूरी सिक्योरिटी के साथ बाहर जा रहा हूं. मुझे पता है कि जो भी होने वाला है वह होगा चाहे इस पर आप चाहे कुछ भी कर लें. मेरे आस-पास बहुत सारे शेरा हैं..