सकलडीहा पी.जी. कॉलेज ने उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में मतदाता जागरुकता रैली निकाली

Lucknow

(www.arya-tv.com)सकलडीहा पी.जी. कॉलेज सकलडीहा के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन तीनों इकाई के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरुकता रैली को उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ,प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय, तहसीलदार राहुल सिंह एवं तीनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव, डॉ.अनिल तिवारी,श्याम लाल यादव के निर्देशन में रैली निकाली। मतदाता जागरुकता रैली शिविर स्थल दुर्गा माता मंदिर से आरंभ होकर सकलडीहा बाजार, कचहरी, थाना, होते हुए शिविर स्थल पर आए। मतदाता जागरुकता रैली में स्वयंसेवकों ने पोस्टर बैनर और नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि सशक्त भारत के निर्माण में मतदान आवश्यक है। प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है इसलिए मतदान का फर्ज निभाएं। तहसीलदार राहुल सिंह ने संबोधन में कहा कि बिना लोभ और भय के मतदान करना चाहिए।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. सीता मिश्रा को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। डॉ. इंद्रजीत सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को समाज की अच्छी चीजों को फैलाना चाहिए और बुरी चीजों को दूर करने के लिए प्रयास करना चाहिए । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना के उद्देश्य एवं उसके मूल सिद्धांत के बारे में भी बताया। डॉ. सीता मिश्रा ने लड़कियों को संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और हौसला बढ़ाया।उसके बाद  छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्याम लाल यादव ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ.जितेंद्र यादव ने किया।

इस अवसर पर डॉ.दयाशंकर सिंह यादव, डॉ.अनिल तिवारी, यज्ञनाथ पांडे, सहयोगी धर्मेंद्र यादव, स्वयं सेवक विनोद विश्वकर्मा, नियामत अंसारी, रेहासत अली,अजय कुमार, पवन, शुभम, आसिफ, आकाश, ज्योति, प्रतीक्षा, दीक्षा, राधिका, देवांति, कृति सहित छात्र उपस्थित रहे।