हॉस्टल में नहाते वक्त लड़कियों के बनाए VIDEO:सफाईकर्मी के मोबाइल में कई और अश्लील वीडियो

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर में साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने सफाईकर्मी ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसके मोबाइल में कुछ और वीडियो मिले हैं। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वीडियो हॉस्टल से जुड़े हैं या नहीं? इस बारे में भी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि बहुत सेंसेटिव मामला है। अभी हम कुछ भी ओपेन नहीं कर सकते हैं। इस मामले में हॉस्टल संचालक मनोज पांडेय को अरेस्ट किया गया है।

हॉस्टल के अंदर सफाईकर्मी से पूछताछ का एक वीडियो भी शुक्रवार को सामने आया है। इसमें पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहां वॉर्डन और लड़कियां भी खड़ी हैं। पकड़े जाने के पहले आरोपी ऋषि ने मोबाइल से कुछ वीडियो डिलीट कर दिए थे। फिलहाल, पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कभी सफाई के नाम पर अचानक कमरे में घुसकर तो कभी बाथरूम के टूटे दरवाजे से आरोपी चुपचाप वीडियो शूट करता रहता था।छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने का खुलासा होने के बाद काकादेव स्थित हॉस्टल में हंगामा हो गया। छात्राओं ने हॉस्टल कर्मचारी को पीटकर पुलिस के हवाले किया। इस घटना ने अचानक लोगों को भोपाल और चंडीगढ़ हॉस्टल की घटना की याद दिला दी। इस घटना के बाद छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ दिया है।

बाथरूम के टूटे दरवाजे से वीडियो बना रहा था
सबसे पहले आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं। गुरुवार की सुबह एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे हिस्से से मोबाइल डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी छात्रा की नजर मोबाइल पर पड़ी। वह चीखी। उसकी आवाज सुनकर अन्य छात्राएं मौके पर पहुंचीं और सफाईकर्मी ऋषि को पकड़ लिया। इस तरह से इस मामले का खुलासा हुआ।

छात्रा ने आगे कहा, “इतना ही नहीं दबाव बनाने के लिए वार्डन ने छात्रा पर ही झूठे आरोप लगाए। कहा कि कल लड़के को हॉस्टल में नहीं आने दिया तो तुम उसके ऊपर झूठे आरोप लगा रही हो। यहां की छात्राओं ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दे दी थी। पुलिस को फोन हैंड ओवर कर दिया। इससे पहले उसने अपना मोबाइल लेकर कुछ वीडियो डिलीट कर दिए थे।”

“कभी भी बहाने से कमरे में घुस आता था”

हॉस्टल की दूसरी छात्रा ने कहा, “आरोपी सफाई कर्मी की हरकतें पहले से ही संदिग्ध थीं। हमने कई बार वॉर्डन और संचालक से शिकायत की। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सफाई कर्मी हम लोगों के कमरे में झाड़ू-पोछा करने के बहाने अचानक से आ जाता था। जिस लड़की के कमरे का गेट खुला देखता था। अक्सर अंदर झांकने की कोशिश करता था। हम लोग मना करते थे, कई बार कंप्लेन कर चुके थे। सिर्फ सफाई कर्मचारी दोषी नहीं है। वार्डन, संचालक और मालिक भी बराबर के जिम्मेदार हैं।”