गृहकर छूट का आज आखिरी मौका:नहीं जमा करने पर बकायेदारों को जमा करना होगा पूरा गृहकर

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) 6 प्रतिशत छूट के साथ गृहकर जमा करने का आज यानी 30 सितंबर तक आखिरी मौका है। ऐसे में अगर अंतिम बकया गृहकर जमा नहीं किया तो पूरा गृहकर जमा करना होगा। नगर निगम इसके बाद कोई छूट नहीं देगा। वहीं बड़े बकायेदारों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली की जाएगी।

गृहकर बकायेदारों के लिए निगम की ओर से पहले एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई। उसे बाद भी बड़ी संख्या में बकायदेारों ने गृहकर जमा नहीं किया। इस पर निगम की ओर से जुलाई से 10 प्रतिशत की छूट के साथ गृहकर जमा करने का मौका दिया गया। 31 अगस्त में यह छूट बढा दी गई थी। फिर सितंबर में 6 प्रतिशत कर दी गई। सितंबर के बाद गृहकर में किसी भी की छूट बकायेदारों को नहीं मिलेगी।

अब तक 37 करोड़ रुपये की हुई है वसूली

प्रयागराज में 2 लाख 25 हजार आवासीय घर है। जिनसे गृहकर की वसूली की जाती है। मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि आज गृहकर छूट का आखिरी दिन है। आज के बाद पूरा गृहकर जमा करना होगा। वहीं बड़े बकायेदारों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली की जाएगी। साथ ही बताया कि नगर निगम की ओर से अब तक 37 करोड़ रुपये की गृहकर जमा हुआ है।

OTS योजना में जमा हुआ था 20 करोड़ हाउस टैक्स

नगर निगम की ओर से जनवरी में तीन माह के लिए एक मुश्त समाधान (OTS) योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत 79 हजार भवन स्वामी पात्र पाए गए। इनमें से महज 17 हजार लोगों ने गृहकर जमा किया जिनसे लगभग 20 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्त हुई थी।