आप सरकार का विरोध किए तो बुलडोजर का शिकार होंगे, मैं भी हो चुका हूं-अमिताभ ठाकुर

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) रिटायर्ड IPS अधिकारी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर रविवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू का नमन किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भी माला पहनाकर उनका यहां भव्य स्वागत किया।

इस बीच टाउनहाल पर ही एक पीड़ित से भी उन्होंने मुलाकात की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। मौजूदा यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, यह सरकार पूरी तरह से तानाशाह है। अपने विरोधियों पर इस सरकार का बुलडोजर चलता है, लेकिन, प्रदेश में भष्टाचारी आराम से घूमते हैं।

आम नागरिकों को अधिका​रों के लिए जागरूक कर रहे
हमारी पार्टी का उद्देश्य, आम नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक और सचेत करना, और साथ ही उन्हें न्याय दिलाना है। जहां कहीं भी अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार होगा, वहां हम लोगों का विरोध जारी रहेगा। इस उद्देश्य से पूर्वांचल की इस गोरखपुर की धरती पर हम आए हुए हैं।

पुलिस के बल पर अपना राज कायम कर रही सरकार
हमारी पार्टी समाज सेवा के साथ ही राजनीति में भी आगे बढ़ेगी। हमारा प्रयास होगा कि अपने पार्टी से हम अच्छे लोगों को ही जोड़ें। मौजूदा सरकार को लेकर उन्होंने कहा, यह सरकार पूरी पुलिस के बल पर राज कायम करने में लगी हुई है। इसलिए सभी जगहों पर डर का माहौल बनाया जा रहा है। जो भी इस सरकार का विरोध करेगा, वह इनके बुलडोजर का शिकार होगा। उनमें से मैं खुद भी इनका शिकार हुआ हूं।

सपा से अधिक भाजपा में भ्रष्टाचार
करीब 15 महीने पहले जब मैंने गुरु गोरक्षनाथ की धरती से मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया था, तो इस गुनाह के लिए मुझे 7 महीने जेल में बिताना पड़ा। पूर्व की सपा सरकार में कानून व्यवस्था एक अत्यंत गंभीर समस्या थी। भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था लगातार देखा जा रहा था। लेकिन इस सरकार में भी भ्रष्टाचार कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है।अंतर बस इतना है, अब आपको और हमको भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मुंह पर पट्टी बांध दी गई है।

ट्विट और पोस्ट पर अब हो गई है पाबंदी
अमिताभ ठाकुर ने कहा, मैं पहले 20 सालों तक पुलिस सेवा में रहा हूं, लेकिन पहली बार देख रहा हूं कि अगर आप किसी वाजिब बातों को या फिर घटनाओ को लेकर कोई ट्विट या पोस्ट करते हैं तो थाने का दरोगा आप को नोटिस भेजकर धमकी देगा। वे कहेगा कि कि आपने हमारी छवि को खराब किया है।

गुरु गोरक्षनाथ का भी करेंगे दर्शन
इन लोगों ने तो पहले से ही पुलिस की छवि खराब कर दिया है। मैंने और मेरी पत्नी लगातार समाजवादी पार्टी में भी अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। बाबा गोरखनाथ के दर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जरूर गोरखनाथ बाबा का दर्शन करने जाऊंगा।