AIMIM प्रत्याशी ने दो दावेदारों पर लगाए आरोप:कहा- आपराधिक इतिहास रहा है

# ##

(www.arya-tv.com)  नगर निकाय चुनाव में मैदान में उतरे पार्षद प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। कानपुर शहर के जाजमऊ दक्षिण वार्ड 73 के प्रत्याशी ने अपने दो प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर अपराधी होने का आरोप लगाया है।

दो प्रत्याशियों के आपराधिक इतिहास का लगाया आरोप
प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि नामांकन के वक्त वार्ड 73 से चुनाव लड़ने वाले 2 प्रत्याशियों ने अपने आपराधिक मुकदमों को नहीं दर्शाया है। दोनों ही प्रत्याशियों पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसको लेकर के निर्वाचन अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया है। जिसके साथ तथ्य भी प्रस्तुत किए गए हैं। इसके आधार पर वार्ड में लड़ रहे अपराधी प्रवृत्ति के प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त किए जाने की मांग की गई है।

नामांकन भरते समय मुकदमों को नहीं दर्शाने का आरोप
वार्ड 73 से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पार्षद प्रत्याशी ने आरोप लगाया है। पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद सादिक का कहना है कि उनके वार्ड में दो बड़े राजनैतिक दलों से जो प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, वे आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उन्होंने नामांकन पर्चा भरने के दौरान आपराधिक मुकदमों को नहीं दर्शाया है।

निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपकर पर्चा रद्द करने की मांग की
मोहम्मद शादी का कहना है कि अगर किसी वार्ड और शहर में आपराधिक प्रवृत्ति के नेता पार्षद बनकर आएंगे, तो जनता का भला कैसे कर पाएंगे। इसलिए मोहम्मद सादिक में इस संबंध में शिकायत पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है।

शिकायत पत्र में यह भी मांग की गई है कि ऐसे सभी प्रत्याशियों की जांच करा कर उनका पर्चा निरस्त करने का काम किया जाए। वार्ड 73 के जिन दो प्रत्याशियों पर आरोप लगाया है। उन प्रत्याशियों के आपराधिक मुकदमों के तथ्यों को भी मोहम्मद सादिक ने प्रार्थना पत्र के साथ सौंप दिया है। एआईएमआईएम के पार्षद प्रत्याशी का कहना है ,दोनों ही प्रत्याशियों की जल्द जांच कराकर उनका नामांकन रद्द कराया जाए। शहर के सभी ऐसे प्रत्याशियों की जांच कराई जाए, जो अपराधों में संलिप्त रहे हैं।