पाक के आर्मी चीफ ने खोली सेना की पोल, बोले- हमारे पास लड़ने लायक टैंक भी नहीं

International

(www.arya-tv.com) पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में पड़ी दरार अब तक भर नहीं पाई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के दो पत्रकारों ने देश के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बार स्वीकार किया था कि उनके देश की सेना के पास ऐसा टैंक नहीं है, जो भारत के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जा सके।

पाकिस्तान के दो वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर और नसीम ज़हरा ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में पूर्व आर्मी चीफ के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बाजवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तानी सेना के टैंक में इतनी ताकत नहीं है कि वो भारत से लड़ सके। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को यह कहते हुए सुना गया कि सैनिकों की आवाजाही के लिए कोई गाड़ी भी मौजूद नहीं है और न ही तेल।

पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के मीडिया ब्रीफिंग में मौजूद नसीम ज़हरा ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख की टिप्पणी से वह नाराज़ हैं। बाजवा जैसे सेना प्रमुख का कोर्ट मार्शल होना चाहिए। वहीं जनरल कमर जावेद बाजवा की भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीक्रेट बातचीत भी हुई थी।

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2021 में युद्धविराम समझौते के बाद पाकिस्तान का दौरा करना चाहते थे। उस समय इसके बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं थी। इसके लिए विदेश मंत्रालय के लोग उस समय के पीएम इमरान खान के पास पूछने के लिए गए।

इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान आने वाले सवाल पर तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को बताया कि मुझे इसके बारे में बताने के लिए बाजवा और फैज आए थे। इस पर पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि जनरल कमर जावेद बाजवा का पीएम मोदी के दौरे पर आने के संबंध में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत चल रही है, लेकिन मुझे पीएम मोदी के आने के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।