सड़क पर शस्त्रों का प्रदर्शन करने पर होगी कार्रवाई:मोहर्रम को लेकर CM ने की समीक्षा बैठक

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) तीन दिनों के दौरे गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात गोरखनाथ मंदिर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं।

किसी भी हाल में सड़कों पर शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए साथ ही ध्वनि प्रदूषण न होने पाए और सड़क जाम न हो। मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी वर्गों से संवाद बनाया जाए।

ADG जोन अखिल कुमार ने कहा कि लगातार बैठकें कर संवाद किया जा रहा है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीएम योगी ने चेताया कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जलभराव के बारे में भी जानकारी ली।

जलभराव के बारे में पूछे सीएम
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जलभराव से निपटने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि नालों की सफाई और नए नालों के निर्माण से कहीं जलभराव नहीं हुआ, जहां पानी लगा भी थोड़ी देर में निकल गया।

आयुष विश्वविद्यालय की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक स्कूल एवं आयुष विश्वविद्यालय की प्रगति की समीक्षा कर धीमी रफ्तार पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। अधिकारियों को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

खरीफ की बोआई भी ली जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर से हुई वर्षा के मद्देनजर किसानों का हाल भी लिया। अधिकारियों से पूछा कि कितनी बोआई प्रभावित हुई है। अधिकारियों ने बताया कि शुरू में कुछ हिस्से में बोआई प्रभावित थी लेकिन जैसे ही वर्षा हुई है किसानों ने बोआई कर ली है।