हाईवे पर उमड़ा केसरिया सैलाब, हर तरफ बम-भोले, आज हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) न पांव में छालों की फिक्र न तपती धूप की, घुंघरुओं की छन-छन के साथ आगे बढ़ रहे इन कांवड़ियों की सच्ची श्रद्धा के सामने हर म़ुश्किल छोटी है। धूप और छांव के बीच कांवड़िया अपने शिवालयों की तरफ कदम से कदम से मिलाकर भोले का नाम जपते बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब श्रद्धालुओं में कांवड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह नजर आ रहा है। कोरोना के चलते करीब दो साल बाद उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को इजाजत मिली तो सड़कों पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं पश्चिमी यूपी के शहरों से हर रोज लाखों कांवड़िए गुजर रहे हैं। कोई हरिद्वार से वापस लौट रहा है, तो कोई पवित्र जल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहा है। खास बात यह है कि ऐसे में सड़कों पर शिव भक्तों की अद्भुत तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। जिन्हें देखने के लिए रोजाना शाम में सड़कों पर मेला लगा रहता है।

मेरठ और सहारनपुर में आज कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। मेरठ से कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, एडीजी राजीव सभरवाल व आईजी प्रवीण कुमार इसकी शुरुआत करेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। हेलीकॉप्टर के पुलिस लाइन पहुंचने का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार तक हर रोज कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने और कांवड़ यात्रा की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।