डॉलर के मुकाबले 73.80 पर पहुंचा रुपये

Business

Arya Tv Lucknow (Arjun Singh)

मंगलवार को रुपये ने हल्की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपये ने बढ़त के साथ 73.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले 73.83 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को रुपये ने भारत के वित्तीय घाटे के कम होने की खबरों के बाद आखिरी घंटों में रफ्तार पकड़ी। साथ ही डॉलर में कमजोरी आने का फायदा रुपये को मिला।

Image result for share marketing

बता दें कि रुपये में पिछले काफी समय से गिरावट का दौर बना हुआ है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर को पार कर चुका है। डॉलर की लगातार मजबूती और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर रुपये पर दिख रहा है।