जोन 8 में रोड दुकानदारोें ने लगाया वसूली का आरोप

Lucknow
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

(www.arya-tv.com) जोन 8 में अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल सामने आया है। अपोलो अस्पताल के बगल में जब नगर निगम की टीम अवैध दुकानदारों को हटाने गयी तो वहां के दुकानदारों ने प्रतिमाह 2 हजार रूपये वसूल का देने का आरोप लगाया। साथ ही कुछ दुकानदारों ने प्रतिदिन 50 समोसे बिना पैसे दिये लिये जाने की बात कही। ज्ञात हो कि नगर निगम द्वारा सभी जोनों में अवैध फुटकर सड़क दुकानदारों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जोन 8 स्थित अपोलो अस्पताल के बगल में भी अभियान चलाया गया। जिसमें कुछ दुकानदारों ने खुलेआम सड़क पर ही तिवारी जी पर प्रतिमाह 2 हजार रूपये वसूल कर देने का आरोप लगाया । जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि गरीब फुटकर दुकानदारों से सड़क किनारे दुकान लगाने के नाम पर पैसे लिये जाते हैं अगर कोई दुकानदार पैसे नहीं देता तो उसकी दुकान को अभियान के नाम पर हटाया जाता है। साथ ही जहां पर वसूली आने लगती है वहां पर दुकान को नहीं हटाया जाता है। इस तरह से कई मामले सभी के संज्ञान में पर कोई खुलकर इस मामले में बोलने पर तैयार नहीं है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी।